inner_banner

एएचटीयू एसएसबी ने 13वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर ले जा रहे तीन को किया गिरफ्तार

  • Published By Niraj Singh

News24 Bite

April 17, 2024 11:32 am

मानव तस्कर रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया कार्यालय 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल पूर्वी चंपारण बिहार ने मानव तस्करी के रोकथाम करने में लगातार सफलता हासिल की है इसी क्रम में, इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा को सोर्स ने आसूचना दी थी कि कोई तीन व्यक्ति एक नाबालिग भारतीय लड़की को तमिलनाडु से नेपाल ले जाने सूचना है, तब उनको पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया। और भारत से नेपाल जाने वाले रास्तो पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गयी। टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान भारत से नेपाल की ओर तीन व्यक्तियों और एक नाबालिग लड़की को देख कर संदेह हुआ और तुरंत रोका गया। जब तीनो व्यक्तियों व लड़की से शक के आधार पर पुछ‌ताक्ष व काउसलिंग की गयी तो पता चला कि तेरह वर्षीय नाबालिग लड़‌की को बिहार के वैशाली जिला के क्षेत्र से बहला-फुसलाकर कर भगा कर लाया है। गिरफ्तार व्यक्ति राजीव रोशन, राकेश रोशन और दिलीप कुमार से पुछताछ के दौरान पता चला कि शादी का झांसा देकर पहले लड़की को तमिलनाडु ले जाया गया था, फिर उसके बाद लड़की को दिल्ली ले जाया गया । अब इसके बाद लड़की को नेपाल ले जाने की तैयारी थी,अब आगे पता लगाया जा रहा है कि लड़की को तमिलनाडु, दिल्ली फिर नेपाल क्यों ले जाया जा रहा था। जब लड़की के परिवार वालों से फोन द्वारा सम्पर्क किया गया तो उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी।लड़की के माता-पिता ने आग्रह किया कि हमारी बेटी को भारत नहीं जाने दिया जाय ।इस प्रकार मानव तस्कर रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया कार्यालय 47वी वाहिनी रक्सौल ने एक बार फिर मानव तस्करों के चुंगल से एक नाबालिग लड़की के जीवन को बचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया हैमौके पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, दरोगा शिवनाथ मिश्रा (बागी बलिया वाले), हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही पम्मी मिश्रा, सिपाही अन्नामनी, हवलदार ओम प्रकाश जाट, प्रयास जुबेनाइल से अभिषेक, आदि मौजूद रहे।

ad-s
ad-s