लड़की ने अपने बयाँन मे कहा कि उसे इस्लाम मजहब के अनुसार बुर्का परिधान पहनाया गया उसे कोई जानकारी नही कि उसके साथ क्या हुआ अब पुलिस की अग्रिम जाँच मे और जानकारी निकलेगी।
कोढ़ीहार चौक के पास रहने वाली मोहम्मद शमशेर खान दूसरी बेगम से कुछ लोगों की बातचीत हुई तब उसकी दूसरी बेगम ने बताया कि जब मोहम्मद शमशेर खान से मुलाकात हुई तो उसने कोई ऐसा पदार्थ धोके से खिला दिया जिसके कारण उसे मोहम्मद शमशेर खान ही सबकुछ दिखता था एक दो हफ्ते बाद उसे होश आया तब वो खूब रोई थी किन्तु सब ओर से निराश हो कर फिर उसके साथ ही रहने लगी। अब ये जांच का विषय है कि ऐसा क्या है कि किसी भी उम्र के लोग अपने से बहुत छोटी नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर भगा ले जा रहे हैं।
इस पूरे रेस्क्यू ओपरेशन में जिनका महत्वपूर्ण योगदान रहा उनके नाम इस प्रकार है – श्री प्रियांक कानूनगो अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण (एनसीपीसीआर) भारत सरकार नई दिल्ली, इन्स्पेक्टर श्री मनोज कुमार शर्मा क्षेत्रक मुख्यालय, एस.एस.बी बेजपारा मँगलदोई (असम), डाइरेक्टर श्री वीरेंद्र कुमार सिंह मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, पुपरी थाना सीतामढ़ी बिहार के पुलिस निरीक्षक चंद्र भूषण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक शिवप्रिया कुमारी
" />