inner_banner

मोहम्मद शमशेर खान गिरफ्तार, अंजली कुमारी को बहलाफुसला ले गया था तमिलनाडु।

  • Published By Niraj Singh

News24 Bite

July 24, 2024 5:13 am

एएचटीयू टीम के पूर्व प्रभारी इन्स्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा भले ही रक्सौल से असम स्थानंतरण हो गए हैं किन्तु जिनकी नाबालिग बच्चियाँ अपराधियों के बहकावे में आकार घर से भाग जा रही हैं वो लोग अभी भी उनको पत्र लिख कर अपनी बच्चियों को अपराधियों की चुंगल से बचाने की प्रार्थना कर रहे हैं। अभी एक मामला उनके पास पत्र द्वारा असम तक पहुंचा था कि मोहम्मद शमशेर खान अब्बा मोहम्मद मुहउद्दीन खान जो कि वार्ड संख्या 06 खाजुरीबाड़ी हरीपुर अररिया बिहार 854328 का रहने वाला है, उसके पहली बीवी है उससे तीन बच्चे हैं फिर उससे जब दिल भर गया तब एक दूसरी महिला को वहाँ से बहला फुसला कर भगा कर रक्सौल ले आया। रक्सौल क्षेत्र में पहुँच कर एक व्यापारी के यहाँ काम करने करने लगा अब इस व्यापारी कि लड़की अंजली कुमारी के ऊपर भी इसकी नियत खराब हो गई जो कि अभी सिर्फ 8वीं कक्षा में ही पढ़ रही थी। एक दिन मौका पा कर व्यापारी की दूकान से रुपये चोरी के साथ ही नाबालिग लड़की को भगा कर तमिलनाडु ले गया और इसके बाद सबसे पहले अपने फेसबूक पर नाबालिग लड़की अंजली कुमारी की बुर्का पहना कर फोटो भी अपलोड कर दी। सामाजिक कार्यकर्ता दिग्विजय पार्थ के सहयोग से व नाबालिग लड़की के पिता कि ओर से इस संदर्भ में पुलिस के पास एफआईआर भी अंकित कराई गई।
फिर माता पिता को लड़की को लेकर किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने एएचटीयू टीम के पूर्व प्रभारी इन्स्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा को पत्र लिखा। इसके पश्चात इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने उस पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी और अपराधी मोहम्मद शमशेर खान की लोकेशन ट्रेक कारवाई जो कि तमिलनाडु में दिख रहा था किन्तु लोकेशन की ग्रेडिंग सही नहीं होने से उस तक नहीं पहुंचा जा सकता था,
इसके साथ ही श्री प्रियांक कानूनगो अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण (एनसीपीसीआर) भारत सरकार नई दिल्ली, इन्स्पेक्टर श्री मनोज कुमार शर्मा क्षेत्रक मुख्यालय, एस.एस.बी बेजपारा मँगलदोई (असम) और डाइरेक्टर श्री वीरेंद्र कुमार सिंह मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली ने मिलकर “आउटस्ट्रेचड आर्म्स” (Outstretched Arms) नामक रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया।

मोहम्मद शमशेर खान को लगातार एक सप्ताह से ट्रैक करते रहे चूंकि पिन पॉइंट लोकेशन नहीं मिल पा रही थी तो इसको तमिलनाडु में गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
कुछ दिन बाद इसकी जानकारी मिली कि मुजफ्फरपुर में है, एसएसपी पुलिस मुजफ्फरपुर को आयोग की तरफ से दिशा निर्देश तथा इसकी लोकेशन भी दी गई । फिर इसकी खोजबीन वहाँ होती रही फिर ये वहाँ से भी बच निकला। फिर इसकी लोकेशन की जानकारी सीतामढ़ी में मिली अत: आयोग द्वारा पुपरी थाना सीतामढ़ी बिहार को दिशा निर्देश तथा इसकी लोकेशन भी दी गई ।फिर वहाँ भी इसकी खोजबीन शुरू हो गई कि इसे पुपरी थाना सीतामढ़ी बिहार द्वारा दबोच लिया गया।

लड़की ने अपने बयाँन मे कहा कि उसे इस्लाम मजहब के अनुसार बुर्का परिधान पहनाया गया उसे कोई जानकारी नही कि उसके साथ क्या हुआ अब पुलिस की अग्रिम जाँच मे और जानकारी निकलेगी।
कोढ़ीहार चौक के पास रहने वाली मोहम्मद शमशेर खान दूसरी बेगम से कुछ लोगों की बातचीत हुई तब उसकी दूसरी बेगम ने बताया कि जब मोहम्मद शमशेर खान से मुलाकात हुई तो उसने कोई ऐसा पदार्थ धोके से खिला दिया जिसके कारण उसे मोहम्मद शमशेर खान ही सबकुछ दिखता था एक दो हफ्ते बाद उसे होश आया तब वो खूब रोई थी किन्तु सब ओर से निराश हो कर फिर उसके साथ ही रहने लगी। अब ये जांच का विषय है कि ऐसा क्या है कि किसी भी उम्र के लोग अपने से बहुत छोटी नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर भगा ले जा रहे हैं।

इस पूरे रेस्क्यू ओपरेशन में जिनका महत्वपूर्ण योगदान रहा उनके नाम इस प्रकार है – श्री प्रियांक कानूनगो अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण (एनसीपीसीआर) भारत सरकार नई दिल्ली, इन्स्पेक्टर श्री मनोज कुमार शर्मा क्षेत्रक मुख्यालय, एस.एस.बी बेजपारा मँगलदोई (असम), डाइरेक्टर श्री वीरेंद्र कुमार सिंह मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, पुपरी थाना सीतामढ़ी बिहार के पुलिस निरीक्षक चंद्र भूषण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक शिवप्रिया कुमारी

ad-s
ad-s