inner_banner

बिहार से लखनऊ अवैध मदरसे में पढ़ाने के नाम पर अवैध तरीके से ले जाए कुल 18 बच्चों का किया गया रेस्क्यू तथा 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया |

  • Published By Niraj Singh

News24 Bite

August 11, 2023 4:10 am

दिनांक 10.08.2023 दिन गुरुवार समय 11:00 बजे प्रात: को कुल 06 (छ: ) बच्चों को मदरसे में पढ़ाने के नाम पर ले जाए जा रहे बच्चों को मानव तस्करी रोधी इकाई (क्षेत्रक मुख्यालय) एसएसबी बेतिया द्वारा लखनऊ में सूचनार्थ रेस्क्यू करवाया गया तथा 01 एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उपरोक्त बच्चों को बस द्वारा लखनऊ ले जाने के दौरान रेस्क्यू किया गया था.ये सफल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रियांक कानूनगो अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग नयी दिल्ली के दिशा निर्देशों के अंतर्गत डा.शुचिता चतुर्वेदी (सदस्य) उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग (लखनऊ) व् संगीता शर्मा चाइल्ड लाइन लखनऊ द्वारा अभियान चला कर रेस्क्यू किया गया.जब पकडे गए व्यक्ति से पूछताछ हुई तब उसने मदरसे का पता बताया तब इसके पश्चात जब थाना पारा क्षेत्र (लखनऊ) के सदरौना में बने अवैध मदरसे में समय 05:00 बजे (सांय) छापा मारा गया तब वहाँ पर 12 (बारह) नाबालिग बच्चों को और रेस्क्यू किया गया तथा दो और व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.दोनों रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 18 (अठारह) बच्चों को और कुल 03 (तीन) व्यक्तिओं को हिरासत में लिया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन

मदरसे की हालत देख कर सभी अधिकारी दंग रहे रह गए बच्चों को मानव जीवन की मूलभूत सुविधाओं के बिना रखा गया था वहां ना पंखे ना बिजली ना बच्चों के खान-पान की सुविधा, ना खेलने कूदने की सुविधा इत्यादि थी. गरीब लोगों के बच्चों को उर्दू की पढ़ाई के नाम पर ला कर उनसे कपडे और बैग बनाने के कार्यों में लगाने के सबूत मिले. अभी सभी बच्चों की काउंसिलिंग चल रही है जिससे अन्य और जानकारी मिल सके कि इन बच्चों का उपयोग किन किन कार्यों में किया जा रहा होगा. मदरसे में उर्दू पढ़ाने के नाम पर गरीबों के नाबालिग बच्चों के साथ जैसा खिलवाड़ हो रहा था वो सभी अधिकारीयों ने अनुभव किया.ये बच्चे पहले मोतिहारी में रोके गए थे किंतु बाल कल्याण समिति मोतिहारी के संज्ञान में दिए बिना वहीँ से इनको ले जाने वाले व्यक्ति के हाथों में सौंप लखनऊ की बस में रवाना कर दिया गया.प्रातः में मानव तस्करी रोधी इकाई (क्षेत्रक मुख्यालय) एसएसबी बेतिया को जैसे ही ये सूचना प्राप्त हुई कि 06 (छ: ) बच्चों को मदरसे में पढाई के नाम काम करवाने के लिए ले जाया जा रहा है तब इस आसूचना के साथ मिशन मुक्ति फाउंडेशन नयी दिल्ली, राज्य बाल अधिकार सरंक्षण अधिकार आयोग (लखनऊ), चाइल्ड लाइन लखनऊ, पारा पुलिस थाना लखनऊ, अल्पसंख्यक विभाग लखनऊ ने सयुंक्त ऑपरेशन “आहट” को लांच कर दिया.इस ऑपरेशन में मुख्य भूमिका निम्न अधिकारियों की रही|

प्रियांक कानूनगो (अध्यक्ष) राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग नयी दिल्ली, डा.शुचिता चतुर्वेदी (सदस्य) उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग (लखनऊ), इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा मानव तस्करी रोधी इकाई (क्षेत्रक मुख्यालय) एसएसबी बेतिया (बिहार), विरेन्द्र कुमार सिंह मिशन मुक्ति फाउंडेशन (नयी दिल्ली), संगीता शर्मा चाइल्ड लाइन (लखनऊ), गयासुद्दीन खान अल्पसंख्यक विभाग लखनऊ, श्याम त्रिपाठी बाल आयोग लखनऊ|

ad-s
ad-s