बता दे , पप्पू सहनी अपने देख-रेख में राशन किट तैयार करा रहे है साथ में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष मुमताज, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष चंदन सहनी, सुमन सहनी, नगर उपाध्यक्ष मोहन यादव , मुमताज कादरी, वार्ड अध्यक्ष सरताज खान तथा वीरेन्द्र सहनी मौजूद है।
" />मोतिहारी. कोरोना वायरस ( Coronavirus -COVID-19 ) से संक्रमित लोगो की संख्या 2301 हो चुकी है, एवं इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है। वही इस आपदा और विपदा की विकट परिस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह 19 मोतिहारी विधानसभा के नेता राकेश रौशन उर्फ पप्पू सहनी के द्वारा असहाय एवं गरीबों के बीच एक माह का राशन वितरण करने का फैसला किया गया है। जो की मानवता के लिए काफी सराहनिए कदम है।
बता दे , पप्पू सहनी अपने देख-रेख में राशन किट तैयार करा रहे है साथ में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष मुमताज, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष चंदन सहनी, सुमन सहनी, नगर उपाध्यक्ष मोहन यादव , मुमताज कादरी, वार्ड अध्यक्ष सरताज खान तथा वीरेन्द्र सहनी मौजूद है।