उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए सरकार को ठोस और नियोजित कदम उठाने चाहिए।

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया। इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे, सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।”

10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया।

इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।

सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। https://t.co/fMxijUM28r

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020

पिछले 24 घंटे में 34,956 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं और 687 लोगों की मौत हुई है, अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 5 हजार 849 है। तो 6 लाख 36 हजार 727 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 25 हजार 622 लोगों की जानें गई है।

दुनिया में भारत तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश

करोना संक्रमण के लिहाज से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। बता दे, पहले पायदान पर अमेरिका है, वहां 36 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले है। दूसरे स्थान पर ब्राज़ील (Brazil) है, वहां अब तक 20 लाख मामले सामने आए है। जबकि रूस चौथे स्थान पर है वहां 7 लाख से ज्यादा केस है।

" /> Today India corona Update Archives - News24Bite
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG