2.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) जनपद में बिजली का स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।इस बाबत जिला मुख्यालय बिजली विभाग ने आदेश जारी करते हुए सर्कुलर पीसी के माध्यम से जारी किया।
3.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) जिला मुख्यालय स्थित कस्टम ऑफिस के पास चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी व्यवसायिओं ने धरना-प्रदर्शन किया।उन सभी सदस्यों का कहना था कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होंने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक सख्ती बरती हुई है।बता दें कि अभी जिला जनपद में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सभी दुकानें एक दिन के अंतराल पर खुल रहे हैं जिसका व्यवसायी संघ विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि अब दुकानें रोज खुलने की इजाजत मिलनी चाहिए।
4.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) जिलें में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियाँ अब शुरू हो गई है,इसको लेकर जिले के अंतर्गत आने वाले 396 पंचायतों कों 88 जोन में बाँटा गया है।खबर यह भी है कि सबसे ज्यादा जोन मेहसी प्रखंड का है।जहाँ सबसे ज्यादा पंचायत है।स्थानीय प्रशासन के सूत्रो ने यह भी बताया है कि इस चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने में लगभग 40750 कर्मचारियों को लगाने की जरूरत पड़ेगी,लेकिन उनसे तारीखों को लेकर सवाल पूछा गया तो अभी तक कोई भी प्रशासन के अधिकारी तारीख को लेकर कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं,मतलब सस्पेंस बरकरार है।
5.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) जिला मुख्यालय के छतौनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इंदिरा नगर वार्ड नंबर 20 में बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है।खबर के अनुसार,यहाँ छापामारी कर 3 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है,जबकि एक पुलिस को देखते ही भागने में कामयाब रहा।बाद में पीसी के जरिए छतौनी थानाध्यक्ष ने जानकारी दिए कि पकड़े गए सभी कारोबारियों से पूछताछ जारी है।जल्द ही भागे गए कारोबारी को पकड़ लिया जाएगा।
" />