बता दे, इससे पहले साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, और सारा अली खान के नाम भी इस जांच में कथित तौर पर सामने आए हैं। दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट सामने आने के बाद एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने आज करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका से भी इसी हफ्ते सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स की बातचीत का चैट वायरल हुआ है।

टाइम्स नाउ ने दावा किया है कि इस वायरल चैट में D यानी दीपिका, K यानी उनकी मैनेजर करिश्मा से ‘माल’ (ड्रग्स) मांग कर रही हैं। वही इस नए चैट्स के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि दीपिक पादुकोण को भी जल्द ही एनसीबी की ओर से पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।

आप चैट की डीटेल्स नीचे पढ़ सकते हैं।

D to K: क्या तुम्हारे पास माल है?
K reply: है, लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।
K writes: अगर आपको चाहिए तो अमित से कह देती हूं।
D writes: हां, प्लीज।
K writes: अमित के पास है, वो रखता है।
D writes: Hash ना?
D writes: गांजा नहीं।
K writes: कोको के पास तुम कब आ रही हो।
D writes: साढ़े 11 से 12 के बीच।

रिया की जमानत अर्जी 2 बार खारिज

बता दे, सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान एनसीबी के सामने श्रद्धा और सारा समेत बॉलीवुड के 25 सेलेब्रिटीज के नाम लिए हैं। वही एनसीबी ने रिया को 2 दिन की पूछताछ के बाद 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया की जमानत अर्जी 2 बार खारिज हो चुकी है। फ़िलहाल वे मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं।

" /> Sushant Singh Rajput Archives - News24Bite
Sushant Singh Rajput
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG