वही जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी ज़ुल्फ़िकार आफताब ने सोमवार को क्षेत्र में डोर टू डोर मतदताओं से मिलकर आशीर्वाद लिया और अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील की। उनके साथ भरी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे।
बता दे, बेहद ही ईमानदार, कर्मठ व स्वच्छ छवि के युवा और जुझारू नेता ज़ुल्फ़िकार आफताब जनता दल राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष भी है। उनको क्षेत्र में वोटरों का काफी प्यार और समर्थन मिलता दिख रहा है।
" />