Sonu Honey

सोनू डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Documentary film) बनाते है। फिल्म में ये एक्टिंग तो करते ही है साथ ही साथ स्टोरी राइटिंग भी करते है। वें अबतक कई लघु फिल्मों में अपनी अभिनय और लेखनी का लोहा मनवा चुके है। सोनू फेसबुक पर ठेठ बिहारी-05 (https://www.facebook.com/thethbihariofficial) नाम से पेज चलाते है जहां पर इनके वीडियो आपको देखने को मिल जायेंगे। सोनू के बारे में एक और बाते आपको बता दे वे सामजिक कार्यो में हमेशा आगे रहते है।

जीवन परिचय…

सोनू मोतिहारी जिले के केसरिया प्रखंड स्थित फुलतकया गावं के रहने वाले है। उनके पिता का नाम अखिलेश तिवारी है। पिता किसान है जबकि माता गृहणी है। ब्राहमण परिवार में जन्मे सोनू का बचपन से ही फिल्मो और साहित्य के प्रति रुझान रहा है।

बैंक में 4 हजार की नौकरी भी किया

सोनू की पढ़ाई लिखाई गांव से ही हुई है। 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक एक बैंक में 4 हजार रूपये की नौकरी भी किया है। वे भले ही किसी संपन्न परिवार से ना हो लेकिन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।

आगामी लघु फ़िल्म : “परम”

बता दे, सोनू की आगामी लघु फ़िल्म (Documentary film) ‘परम’ है जो पिता और पुत्र के रिस्तो पर आधारित है जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज़ होने वाली है। न्यूज़ 24 बाईट की पूरी टीम की तरफ से सोनू को सुभकामनाएँ।

खिलाफ कितने हैं फर्क नहीं पड़ता,
जो साथ हैं वो लाजवाब हैं। ~ सोनू हनी

" /> Sonu Honey Archives - News24Bite
ad-s
ad-s