लालू यादव के निर्देश पर निकाले गए
कहा जा रहा है कि ये तीनों विधायक लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर काम कर रहे थे जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के निर्देश पर इन्हे राजद से 6 वर्ष के लिए निकाल दिया गया है।
जानिए पार्टी से निष्कासित फराज फातमी के बारे में
दरभंगा के केवटी (Keoti) विस क्षेत्र से विधायक फराज फातमी (Faraz Fatmi, MLA) पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के कद्दावर नेता रहे अली अशरफ फातमी के बेटे हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण अली अशरफ फातमी ने राजद छोड़ दिया था और चुनाव के बाद जदयू का दामन थाम लिया था।
कौन है महेश्वर प्रसाद यादव?
बता दे, मुजफ्फरपुर के गायघाट से RJD के विधायक महेश्वर प्रसाद यादव (Maheshwar Prasad Yadav, MLA) बिहार की महागठबंधन सरकार गिरने के बाद से ही RJD के लिए सिरदर्द बने हुए थे। महेश्वर लगातार नीतीश कुमार की नीतियों की तारीफ कर रहे थे और तेजस्वी यादव के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किए हुए थे। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे तेजस्वी यादव को नेता नहीं मानते और आगामी चुनाव जेडीयू के टिकट पर लड़ेंगे।
जानें प्रेमा चौधरी के बारे में
वैशाली के पातेपुर से राजद के टिकट पर विधायक बनी प्रेमा चौधरी (Prema Chaudhary, MLA) काफी समय से पार्टी लाइन के खिलाफ चल रही थीं। इसी साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला में शामिल होकर उन्होंने बगावत का ऐलान कर दिया था।
" />