वैशाली से पूर्व सांसद रही लवली आनंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी है। लवली आनंद कुछ दिन पहले ही राजद में शामिल हुई थी।
बता दे, राजद नेे शिवहर सीट से पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद (Chetan Ananda) को अपना प्रत्याशी बनाया है। यानी इस बार के चुनाव में राजद ने दोनों माँ बेटे को अपना प्रत्याशी बनाया है।
" />