वक्ताओं ने कहा कि भारत नेपाल सम्बन्ध सदियों पुराना है, ये सम्बन्ध बेटी रोटी का सम्बंध है। ये सम्बन्ध आगे भी चलता रहेगा। आपसी प्रेम ,सद्भाव व भाईचारे के साथ इस सम्बंध को और प्रगाढ़ करने की आवश्यकता है। बक्ताओ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुवे कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली और काठमांडू में होता है, इस आयोजन के लिए कार्यक्रम आयोजक बिपिन कुशवाहा की काफी सराहना की।

पत्रकार बंधुओं को SSB कमांडेंट विकास कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया

इस आयोजन में मुख्य प्रयोजक के रूप में रिपु राज एग्रो प्राईवेट लिमिटेड का सहयोग काफी सराहनीय रहा।

इस मौके पर एसडीएम ज्योति रानी, जिला अवर नियोजन पदाधिकारी मयंक कुमार, टुनु कुमार, मुकेश कुमार, अबरार खान, पूर्णिमा भारती, ज्योति राज गुप्ता, सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार, गोबिंद प्रसाद मस्करा, भरत प्रसाद गुप्ता, साइमन रेक्स, अरुण कुमार गुप्ता, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

" /> Raxaul Archives - News24Bite
Raxaul
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG