इस नेचर सफारी में ग्लास ब्रिज के अलावा, जू सफारी, और रोप साइकलिंग करने की भी सुविधा है।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस ब्रिज को जंगल सफारी के अंदर बनाया गया हैं। इस 500 एकड़ वन क्षेत्र में फैले सफारी का मुख्य द्वार काफी आकर्षक बनाया गया हैं। अन्दरूनी खबर के अनुसार, इस स्काई वॉक की कुल लंबाई 85 फीट और चौड़ाई लगभग 6 फीट हैं। घाटी से इसकी ऊंचाई लगभग 250 फीट हैं। इस पर एक साथ 40 लोग जा सकेंगे, लेकिन अंतिम छोर पर एक साथ 10 से 12 लोग ही जा सकेंगे।
मौके पर नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की कार्य अंतिम दौर में है, जल्द काम पूरा हो जाएगा और मार्च में इसे आम लोग के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सुरक्षा का समुचित बंदोबस्त किया जाएगा
" />