बता दे, नदी का जलस्तर बढ़ने से पताही-फेनहारा पथ पर करीब दो से ढाई फिट पानी बह रहा है। जिससे आवागमन ठप हो चुका है।
वहीं प्रखंड मुख्यालय से गोनाही पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य पथ में कोदरीया के पास तीन से चार फिट पानी चढ़ गया है जिस कारण गोनाही पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क खत्म हो गया है। संतोष राउत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)
" />