1.पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार तक का कोरोना वैक्सिनेंशन का पूरा ब्योंरा जारी कर दिया है।जिसमें अब तक कोरोना वैक्सीन के दोंनो डोज के बारे में बताया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारी दिए हैं उसके अनुसार अभी तक पहली डोज लेने वाले लोंगो की संख्या 7,89,232 है, जबकि दूसरी और अंतिम डोज लेने वाले लोंगो की संख्या 84,120 बताई जा रही है। बता दें कि पहली डोज लगभग जिलें में अंतिम दौर में चल रहा है,जबकि दूसरे दौर में अभी भी सुस्ती दिखाई पड़ रही है।

Advertisement
Advertisement

2.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) जिले के अंतर्गत उन सभी क्षेत्रों में राजद ने एक अभियान की शुरुआत की है, जिसके  तहत लालू की नाव और तेजस्वी के पतवार के तहत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में प्रभावित लोंगो के लिए इस तरह के अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत लोंगो को आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था की है। ताकि इस समय लोंगो को कोई परेशानी ना हो।

3.मोतिहारी(पूर्वी चम्पारण) शहर के रॉबिन क्लब के तत्वावधान में तैराकी अभ्यास की शुरुआत की गई है,जो शहर स्थित मोतीझील में होगा।बता दें कि स्थानीय प्रशासन के अनुमति के बाद नगर निगम ने रॉबिन क्लब को इसकी जिम्मेदारी दी है। जिसकी शुरुआत क्लब ने शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement

4.फेनहारा(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मरपा कोठी में छापामारी किया हैं, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के अनुसार,दो शराब तस्कर 35 लीटर चुलाई शराब और एक बाइक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। आगे और भी तस्कर पकड़े जा सकते हैं। ये उन दोंनो से पूछताछ में निकलकर सामने आ रही है।

5.चकिया पीपरा(पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी) अंतर्गत आने वाले चकिया प्रखंड के नरहर पकड़ी में बाढ़ के पानी से स्थिति भयावह बनी हुई है। खबर के अनुसार,गंडक नदी में बढ़े पानी से मुटियार टोला के 50 घर पूरी तरह से डूब गए हैं, जिससे काफी क्षति इस टोला में रहने वालों की हुई है। खबर यह भी है कि लोंगो की स्थिति काफी गंभीर बन गई है, लोंगो को ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। साथ ही सरकार के राहत पैकेट पर ही उनकी निर्भरता बढ़ गई है,क्योंकि घर डूब जाने के कारण उनलोंगो के खाने पीने पर भी संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है।देखते हैं इस टोला में रहने वाले लोंगो की स्थिति कब तक सही होती है?

" /> News Archives - News24Bite
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG