गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान भारतीय नागरिक अजय कुमार साह के रूप में किया गया है, जोकि ग्राम बेलदरवा का निवासी है.

बता दे, खाद तस्करी में सीमावर्ती क्षेत्र की जनता, उर्वरक विक्रेता, महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है. दिनांक 21/03/2022 को बिहार पुलिस के साथ संयुक्त कारवाही में 105 बोरी उर्वरक जब्त किया गया था. लगातार की जा रही व्यवस्थित तस्करी के संबंध में जमुनापुर के दो उर्वरक विक्रेताओं के ऊपर FIR भी किया गया है. सोचने वाली बात यह है की जब उर्वरक विक्रेता को कृषि सलाहकार के निगरानी में उर्वरक की बिक्री करनी है तो नेपाली नागरिक को उर्वरक कॉन बेच रहा है. भारतीय किसानों का हिस्से का उर्वरक नेपाल क्यों भेजा जा रहा है.

इसमें मिलने वाले मोटे कमीशन में कॉन कॉन से अधिकारी को हिस्सा पहुंच रहा है. सवाल उठना लाजिमी है. कृषि विभाग द्वारा अभी तक कोई भी करवाई नही की गई है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए उर्वरक, मोटरसाइकिल व साइकिल को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जायेगा.

" /> nepal Archives - News24Bite
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG