पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
मृतक हरसिद्धि के मठलोहियार का बताया गया है। मृतक अपने ससुराल रह कर छपवा में प्रचुन का दुकान चलाता था। हालांकि अभी तक मृतक युवक के मौत के पीछे की असली वजह मालूम नहीं चल पाई है, पुलिस पूछ-ताछ के आधार पर आगे की कार्यवाही कर रही है।
" />