बता दे, माँ सर्वेशरी क्रिकेट टूर्नामेंट सिरनि का दूसरा लीग मैच चटिया और मलाही के बीच खेला गया जिसमें चटिया के कैप्टेन अतुल सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।
चटिया के बेहतरीन बल्लेबाज दिलराज गौतम ने बिस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 44 गेंदों में 106 रन(11 छके और 6 चौकों ) की शतकीय पारी खेली जिसके बदौलत चटिया ने निर्धारित 20 ओवर में 242 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलाही की पूरी टीम 140 रन पे ऑल आउट हो गयी और चटिया ने मैच 102 रन से जीत लिया।
दिलराज गौतम को उनके लाजवाब शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व मुखिया कामेंद्र मणि त्रिपाठी जी के द्वारा दिया गया।
" />