एक बेटी के लाने में चार लोग सस्पेंड हो गए
एक बेटी को कोटा से लाने में अभी तक चार लोग सस्पेंड हो गए, लेकिन विधायक अनिल सिंह एवं डीएम पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिसुआ के बीजेपी विधायक अनिल सिंह अभी भी अपने सभी पद पर बने हुए हैं, जानकारी के अनुसार नवादा के डीएम ने एसडीओ को मौखिक आदेश दिया था कि वो विधायक को कोटा जाने के लिए पास निर्गत करें, लेकिन डीएम को कुछ नहीं हुआ। बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने डीएम पर भी कार्रवाई की मांग की है।
अब यह सवाल उठ रहा है कि सभी छोटे कर्मचारियों पर तो गाज गिर गई, लेकिन जिनके आदेश पर ये सब हुआ उनको कुछ नहीं हुआ, कलेक्टर के कहने पर एसडीओ को पास कैसे नहीं देते और अगर विधायक कह रहे हैं, तो चालक कैसे मना कर सकता है, बॉडीगार्ड कैसे मना कर सकता है?
" />