बता दे, केसरिया विधानसभा का चुनाव दूसरे चरण यानी 03 नवंबर को होने वाली है। वही इस बार कुल 17 उम्मीदवार केसरिया से ताल ठोक रहें है।
गौरतलब है कि 27 लोगों ने नॉमिनेशन फाइल किया था। 4 लोगों की उम्मीदवारी रिजेक्ट हो गई। रिजेक्ट होने वालों में पूनम देवी, बाबू नन्द प्रशाद शर्मा, सुभाष शाह और एक अन्य हैं।
ये हैं केसरिया से फाइनल उम्मीदवार :