शिक्षक कि गुंडागर्दी
शिक्षक कि गुंडागर्दी

सनकी शिक्षक ने मीडियाकर्मियों को दौड़ा दौड़ा के पीटा है। पुरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज अनुमंडल स्थित झाखरा उच्च विद्यालय की है।

शिक्षक कि गुंडागर्दी, मीडिया कर्मियों को दौड़ा दौड़ा के पीटा

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी की स्कूल में टीचर कई-कई महीनो तक गायब रहते है। लेट से आते है और जल्दी से चले जाते है, जिसके बाद कुछ मीडियाकर्मी कवरेज करने स्कूल पहुंचे थे, और जब मीडियाकर्मियों ने इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक से सवाल करना चाहा तभी वहां का एक शिक्षक अचनाक से अकर्मक हो गया और मेडियककर्मियो पर हमला कर दिया, उनके दौड़-दौड़कर पीटा। इतना ही नहीं उनके माइक एवं कैमरा तक तोड़ डाला।

वही इसको लेकर मीडियाकर्मियों के द्वारा गोविंदगंज थाना में उक्त शिक्षक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी गयी है

" /> Jhakhra Village Archives - News24Bite
ad-s
ad-s