जानकारी के मुताबिक पार्टी ने नवादा विधानसभा सीट से कौशल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो मसौढ़ी सीट से नूतन पासवान होंगी जदयू उम्मीदवार।

Advertisement
Advertisement

चकाई सीट से संजय पासवान जबकि झाझा सीट से दामोदर राउत जदयू के प्रत्याशी होंगे, चेनारी सीट से ललन पासवान, तारापुर सीट से मेवालाल, डुमरांव सीट से अंजुम आरा, नोख सीट से नागेंद्र चनद्रवंशी, बेलहर सीट से मनोज यादव, जमालपुर सीट से शैलेश कुमार, बरबीघा सीट से सुदर्शन तथा घोसी सीट से राहुल कुमार, मोकमा सीट से राजीव लोचन, सूर्यगढ़ सीट से रामानंद मंडल, करगहर सीट से वशिष्ट सिंह, अगिआव सीट से प्रभु राम, धोरैया सीट से मनीष कुमार, राजपुर सीट से संतोष निराला, अमरपुर सीट से जयंतराज, रफीगंज सीट से अशोक सिंह, कुर्थ सीट से सत्यदेव कुशवाहा, शेरघाटी सीट से विनोद यादव तथा जगदीश पुर से कुशुमला कुशवाहा होंगी जदयू के उम्मीदवार।

जाने किस सीट से कौन हुआ फाइनल प्रत्याशी

बता दे, बिहार में पहले चरण के चुनाव का नामांकन शुरू हो चुका है जोकि 8 अक्टूबर तक होगा, 9 अक्टूबर को स्कूटनी, जबकि 12 अक्टूबर को नाम वापसी हो सकेगी। पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर होना है।

Advertisement
" /> JD(U) Announces Names of Candidates Archives - News24Bite
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG