सेना का कहना है कि ऐसा करने से गुप्त सूचनाओं के लीक होने की घटनाओं को रोका जा सकेगा।
फेसबुक इस्तेमाल नहीं कर सकते
भारतीय सेना के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सेना के जवान अब फेसबुक (facebook), इंस्टाग्राम, वी चैट, हेलो, टिक-टॉक, लाइकी, समोसा, क्वाली, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, स्नैपचैट, सांग्स.पीके समेत 89 मोबाइल ऐप्लीकेशंस को अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
सेना इन मोबाइल ऐप का कर सकती हैं इस्तेमाल
वही जानकारी के मुताबिक, जवानों को अपने आर्मी बैकग्राउंड का बिना जिक्र किए वॉट्सऐप, टेलीग्रीम, सिग्नल, यू-ट्यूब और ट्विटर जैसे महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने की छूट होगी। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)
" />