सूत्रों के मुताबिक यह वारदात बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया इलाके में हुई है। कुख्यात अनिल सहनी को पांच गोली मारी गई है।
बताया जाता है कि इस वारदात में कुख्यात अनिल सहनी के किसी करीबी का हाथ है। अनिक सहनी को घर में घुसकर पांच गोली मारी गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। अनिल सहनी पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया निवासी मुखी सहनी का भाई था।
अनिल सहनी मझौलिया सहित कई थानों के सरदर्द था। वही सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है, पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द इस हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा।
" />