मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज शाम 5:00 बजे श्री गोरखनाथ मंदिर में घंटनाद किया गया। राज्य में सुबह से दूध-दवा और अन्य जरूरी सामानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं। लखनऊ, नोएडा, मेरठ और आगरा इत्यादि जगहों में सड़के खाली दिखाई पड़ी। सिर्फ पुलिस के जवान कोरोना से जुड़े निर्देशों की घोषणा करते नजर आए। प्रदेश में कोरोना के 28 संक्रमित मिलने के बाद रविवार को यूपी सरकार ने लखनऊ और गाजियाबाद समेत 15 जिले को 25 मार्च तक लॉकडाउन रहने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी ने जनता कर्फ्यू को सोमवार सुबह तक बढ़ाने की अपील की। आपको बता दे पहले कर्फ्यू की अवधि रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक थी। मुख्यमंत्री योगी ने रात को आपात बैठक भी बुलाई है संभव है कि इसमें जनता कर्फ्यू को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया जाए।
यूपी के 15 जिले लॉकडाउन रहेंगे
योगी सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों को 25 मार्च तक लाॅकडाउन करने का आदेश दिया है। इनमें जिलों में गौतमबुद्धनगर, आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, बरेली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल हैं। वहीं, बॉर्डर से जुड़े महाराजगंज, बहराइच, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, पीलीभीत में नेपाल से आए लोग से घरों में रहने की अपील की गई। इस दौरान उतर प्रदेश राज्य परिवहन की बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।