जनमोनी के पिता पिता कई सालो से है बीमार
जानकारी के मुताबिक जनमोनी के पिता पिछले 18 वर्षो से बीमार है। वे पैर से चल नहीं सकते। उसकी माँ परिवार को चलाने के लिए बोरबरुआ बाजार में सब्जी बेचने का काम करती है। लेकिन लॉक डाउन के कारन बाजार बंद है। इसलिए जनमोनी गावं गावं जाकर साइकिल से सब्जी बेचने का काम कर रही है।
" />