टिकट IRCTC की वेबसाइट से ही बुक कर सकते है
इन ट्रेनों के टिकट आप केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट “https://www.irctc.co.in” से ही कर सकते है। स्टेशन के अंदर बिना टिकट जाने की अनुमति नहीं होगी।
यात्री कन्फर्म टिकट से ही यात्रा कर पाएंगे
बिना कन्फर्म टिकट स्टेशन जाने की अनुमति नहीं होगी। और ना यात्रा कर सकते है।
ट्रेन में केवल AC बोगी होगी
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक इन ट्रेनों में केवल एसी कोच ही होंगे और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे।
राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा
खबरो के मुताबिक इन ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्री से राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया उसुला जायेगा
यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी ?
खबरो के मुताबिक, स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रखे जायेंगे। यात्रा को यात्रा के दौरान मास्क लगाना जरूरी है। स्टेशन में अंदर जाने से पहले सभी का स्क्रीनिंग किया जायेगा। केवल वही यात्रि जा पायेंगे, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाएंगे।
" />