इस बार की दिल्ली विधानसभा चुनाव में उमीदवारो के भींच कांटे की टक्कर देखने को मिली आपको बता दे ज्यादतर प्रत्याशी काफी काम मार्जिन से जीते, सबसे कम मार्जिन 753 रही, वही सबसे ज्यादा वोटिंग मार्जिन 88,158 थी। आम आदमी पार्टी में नंबर 2 कहे जाने वाले दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया जो की पटपंडगंज से प्रत्यासी थे कांटे की टक्कर में बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी को 3207 मतों के अंतर से पराजित किया। आपको बता दे वोटिंग के समय इन दोनों में कांटे की टक्कर रहा।
आईये एक नजर देखते है कौन सा प्रत्यासी कहाँ और कितने मतों के अंतर से जित दर्ज किया :