इसी बिच एक बड़ी वारदात की खबर आ रही है हरसिद्धि थाना क्षेत्र से जहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े 46 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को गोली मारकर हत्या कर दी है।

यह वारदात थाना क्षेत्र के हरसिद्धि ब्लॉक गेट पर सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, विपिन घर से अंचल कार्यालय किसी काम से गए थे। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार गोली मारी और फरार हो गए। लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी घटनास्थल से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पर हरसिद्धि थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को मौके से उठाकर मोतिहारी सदर अस्पताल लाया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

वही घटना के बारे में मृतक के पिता विजय अग्रवाल ने बताया कि मृतक हरसिद्धि क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर कई आरटीआई आवेदन दाखिल किया था। जिस कारण 2020 में भी मेरे घर पर अपराधियों ने घर पर धावा बोल गोलीबारी की थी। इसको लेकर स्थानीय थाना व एसपी को सनहा दिया गया था। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पिता सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

" /> Crime News Archives - News24Bite
Crime News
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG