ऐसे में मोतिहारी के राकेश पांडेय ऑक्सीजन की कमी से तड़प रहे लोगो के लिए देवदूत बनकर उभरे है। उनकी फाउंडेशन ब्रावो फाउंडेशन जिलेवासियों को फ्री ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करा रहा है। साथ ही साथ कोविद-19 मरीज को फ्री दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।

ब्रावो फाउंडेशन (Bravo foundation) के तरफ से एक नंबर 7004493764 भी दिया गया है जिसपर आप कॉल कर सहायता ले सकते है।

सेनेटाइजर की मशीने लगाई जा रही

ब्रावो फाउंडेशन की तरफ से इस माहमारी के दौर में लोगो के बिच फ्री मास्क और सेनेटाइजर बांटा जा रहा है। साथ ही साथ जिले के विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सालय में सेनेटाइजर की मशीने लगाई जा रही है।

बता दे, मोतिहारी जिले के सरोत्तर गावं के रहने वाले राकेश पांडेय (Rakesh Pandey) ब्रावो फार्मा के सीएमडी है, साथ ही साथ वे ब्रावो फाउंडेशन भी चलाते है जिसके तहत वे अब तक हजारो गरीब और असहाय लोगो की मदद कर चुके है। चंपारण के लाल से मशहूर राकेश पांडेय इस कोरोना जैसे आपदा में किसी फरिस्ते से कम नहीं है। जो कार्य हमारे जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए वे सारे काम श्री पांडेय कर रहे है।

Advertisement
Advertisement
" /> Bravo Farma Archives - News24Bite
Bravo Farma
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG