घटना सोमवार की देर रात की है जब सभी लोग सो रहे थे तभी अचानक गणेश महतो की झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी। घर को जलता देख पत्नी गंगाजली देवी ने हो हल्ला किया लेकिन नींद के कारण कोई जग नहीं सका।

इस दौरान 70 वर्षीय गंगाजली देवी अपने 75 वर्षीय विकलांग पति गणेश महतो को निकालने के लिये घर में गयी, तभी आग से छप्पर की लकड़ी गिर पड़ी और दोनों उसके नीचे दब गए। इस घटना में दोनों की मौत आग में जिंदा जलकर हो गयी। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य बगल के घर मे सोये थे जिसके कारण उन्हें समय रहते सहायता नहीं मिल पाई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है। जब दोनों पति-पत्नी को निकाला गया तो दोनों पति-पत्नी का आधा से अधिक जला शव निकला। आग में पति पत्नी के साथ एक मोटर साइकिल, पांच बकरियां भी जल गयीं हैं जबकि भैंस झुलस गई है।

वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ सौरव कुमार, थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने दोनों पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

" /> Bihar News Archives - News24Bite
Bihar News
ad-s
ad-s