श्री राकेश ने कहा रेगुलर मेडिकल टेस्ट से कई बीमारियों से अपने आप को बचाया जा सकता है, राकेश ने भारत में HIV Test Kit एवं Advanced diagnostic and cancer center के लॉन्च करने की बात कही।

राकेश पांडेय ने कहा अच्छी चिकित्सा के लिए अच्छे डॉक्टर के साथ सही टाइम पर बीमारी की जानकारी जरुरी है केवल दवाईयों से बीमारी ठीक नहीं होती, उन्होंने कहा हमारी कंपनी लन्दन में है हम अच्छा कर रहे है पैसे कमा रहे है लेकिन मेरा दायित्व है की मै अपने समाज जिले एवं राज्य के लिए कुछ करूँ, जिससे जरूतमंद लोग लाभान्वित हो। उन्होंने कहा हमने HIV Self Test Kit बनाये है जिसे हम इंडिया में लॉन्च करना चाहते है उन्होंने यह भी बताया की पुरे दुनिया में 2-3 कंपनिया ही है जो इस किट को बना रही है।

आपको बता दे राकेश पांडेय बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के निवासी है जो लन्दन में ब्राबो फार्मा नाम की फार्मा कंपनी चलाते है इनकी कंपनी दवाईया बनाती है। ब्राबो फार्मा ने फ़्रांस की कंपनी Biosynex के साथ मिलकर भारत में पहला Self HIV Test Kit लॉन्च करेगी, भारत में ब्राबो फार्मा के पहले मैन्युफ़ैक्चरिंग यूनिट का निर्माण कार्य बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में हो रहा है। दुनिया के आठ देशो उज्बेकिस्तान, युगांडा, यूनाइटेड अरब अमीरात, फ़िनलैंड,यरस्टोनिया इत्यादि देशो में ब्राबो फार्मा काम करती है। लन्दन में है ब्रावो फार्मा का मुख्यालय।

" /> Bihar Health Conclave Archives - News24Bite
ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG