सलाह मशविरा के बाद ऐलान करूंगा
बहुत पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे की पूर्व डीजीपी (Director general of police) जदयू के टिकट से विधानसभा चुनवा लड़ सकते है। हालंकि आज एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने साफ तौर पे कहा है कि फिलहाल राजनीति में जाने को लेकर फैसला नहीं किया है। पहले अपने लोगों से सलाह मशविरा करूंगा फिर इसका ऐलान करूंगा।
राजनीति में आना क्या अवैध है?
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जदयू में शामिल होने के सवाल पर गुप्तेश्वर ने कहा- क्या राजनीति करना या फिर किसी राजनीतिक दल में शामिल होना अवैध है? अभी इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता। जल्द ही आप लोगों को अपने फैसले के बारे में बताऊंगा। उन्होंने कहा जब गुंडे बदमाश और अपराधी छवि वाले लोग नेता बन सकते है, राजनीती में आ सकते है तो मै क्यों नहीं ?
14 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल रहा
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा- बिहार की जनता मुझे पसंद करती है। मैं कहीं से भी चुनाव जीत सकता हूं। मुझे 14 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल रहा है। उन्होंने कहा मेरी लोकप्रियता इतनी है कि बिहार के किसी भी सीट से निर्दलीय (Independents) भी चुनाव लड़ा तो जीत जाऊंगा।
मुझे बदनाम करने की थी साजिश
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा – कि मेरे खिलाफ हर रोज अफवाह उड़ाई जा रही थीं कि चुनाव लड़ने के लिए मैं इस्तीफा देने वाला हूं। मुझे विवादित बनाया जा रहा था। चुनाव सामने है। ऐसी स्थिति में अगर मैं चुनाव कराता, तो विपक्ष चुनाव आयोग से मेरी शिकायत करता। और अगर चुनाव आयोग मुझे हटा देता तो कितनी बेइज्जती होती। मेरा 34 साल का करियर बेदाग रहा है। करियर के आखिरी पड़ाव पर मैं इसमें दाग नहीं लगने दे सकता था। मेरे खिलाफ इस तरह का माहौल बना दिया गया था कि निर्वाचन आयोग को मुझे हटाना पड़े। मेरे खिलाफ साजिश हो रही थी। इसके चलते मैंने वीआरएस लेने का फैसला किया।
" />