आपको बता दे की तेजप्रताप यादव की शादी चन्द्रिका रायकी पुत्री ऐश्वर्या के साथ 2018 में बड़े ही धूम-धाम से हुयी थी। लेकिन दोनों के बिच एक महीने बाद से ही अनबन शुरू हो गयी और तलाक तक की नौबत आ गयी। मतलब यह साफ है की इसबार के विधानसभा चुनाव में जहां महागठबंधन बीजेपी एवं नितीश कुमार से भिड़ेगा वही एक भिड़ंत लालू परिवार के अंदर भी देखने को मिलेगी।
" />