मृतकों में कार सवार पति पत्नी और पुत्र शामिल हैं। मृतकों में सुरेंद्र बिहारी सिंह (42 वर्ष), लिलिका बिहारी सिंह (35 वर्ष ) है। कार (Maruti Swift DZire ) में 7 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है।
यह हादसा पटना के पुनपुन में अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक कार रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान पटरी पर ही फंस गई। इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन दुर्घटना हो गई।
लोगों के अनुसार टक्कर इतनी तेज हुई थी कि जोर धमाके के साथ गाड़ी का पिछला हिस्सा उड़कर पास की झाड़ियों में जा गिरा जबकि आवाज सुन दूर गांव के लोग दौड़े चले आए। लोगों ने तत्काल मदद करते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकला लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।
फिलहाल घटनास्थल पर डीआरएम समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद है, सभी अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) भेजा गया है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)
" />