इस साल में उतार-चढ़ाव देखने के बावजूद इन्टरनेट यूजर्स ने भी समय-समय पर अपने पसंद में बदलाव करते दिखाई दिए। फिल्मों से लेकर राजनीति और चीजों को सुलभ बनाने की चाह में लोंगो ने पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा गूगल सर्च किया। तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि पूरे साल भारत में गूगल पर क्या देखा गया, क्या सबसे ज्यादा ट्रेन्ड में रहा। कौन सी घटनाओं पर गूगल यूजर्स ने नजर बनाई रखी। इनसब के बारे में विस्तृत रिपोर्ट हमारे संवादाता संजीव सुमन के द्वारा तैयार की गई है, जो अलग-अलग सीरीज में आपको बतायेंगे इस साल भारत में गूगल प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा ट्रेन्ड में कौन सी घटना रही। आज की पहली सीरीज में हमारे संवादाता पूरे साल के टॉप ट्रेन्ड के बारे में बतायेंगे।
आपकों जानकर आश्चर्य होगा इस साल सबसे बड़ी घटना कोरोनावायरस रहने के बावजूद यह गूगल ट्रेंड पर नंबर-1 नहीं था। जी हाँ, जब तक कोविद-19 ने देश में अपना दबदबा कायम रखा, तब तक टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट, इंडियन प्रीमियर लीग सर्च इंजन गूगल पर सबसे ज्यादा खोजा जाने वाला विषय था। आईपीएल के बाद कोरोनावायरस था, जो देश के 98 लाख लोगों को संक्रमित किया। तो जानते हैं टॉप ट्रेन्ड :
ये 2020 में अब तक टॉप ट्रेन्ड में थे। अगले सीरीज पार्ट-2 में हमारे संवादाता संजीव सुमन आपको फिल्म और खेल पर जानकारी देंगे।
" />