विभागीय सूचनानुसार वर्ग 8 से 12 के विद्यार्थियों के लिए ‘उन्नयन app: मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय’ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eckovation.unnayan&hl=en_IN पर कंटेंट/ अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध है और अगले कुछ दिनों में वर्ग 6 और 7 के लिए भी कंटेंट डाल दिया जाएगा।
इसके साथ ही ‘DIKSHA पोर्टल’ के लिंक कंप्यूटर: https://diksha.gov.in/ तथा मोबाइल: https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app&hl=en_IN पर राज्य द्वारा निर्मित सभी वर्ग एवं विषयों की अध्ययन सामग्री उपलब्ध है।
कक्षा 9-12 के विद्यार्थी कैरियर संबन्धी जानकारी के लिए ‘कैरियर काउंसलिंग पोर्टल एवं लाइव सेशन’ को http://www.biharcareerportal.com पर सर्च कर सकते हैं।
प्रत्येक गुरुवार 4-5 बजे अपराह्न लाइव कैरियर काउंसलिंग सेशन के लिए http://bit.ly/youtubechannelbiharchannel. ‘e-pathshala’ के http://epathshala.nic.in/index.php?ln=en माध्यम से सभी कक्षाओं की डिजिटल पुस्तकें एवं अन्य सामग्री उपलब्ध है।
वहीं NROER के https://nroer.gov.in/home/e-library/ माध्यम से बच्चों के लिए ऑनलाइन सामग्री उपलब्ध है। उपरोक्त ऑनलाइन माध्यम के सहयोग से पढ़ाई जारी करने के लिए अध्ययन सामग्री प्राप्त करने के साथ साथ कैरियर संबन्धी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
" />