बता दे, केशव अपने मजबूत इच्छाशक्ति के सहारे पूरे शहर में घूमकर हर जगह जैसे राशन दुकान, एटीएम एवं सब्जी दुकान के बाहर पेंट से जीवन रक्षक घेरा बना रहे है ताकि लोग आपसी दूरी बना कर रखें। इस कोरोना संक्रमण के दौर में केशव पूरे शहर में सोशल डिस्टेंस कैसे बनाये रखना है इस बात का लोगो में जागरूकता फैला रहे है, केशव लगातर 10 दिनों से इस जन जागरूकता अभियान के तहत लगभग 3 हजार से अधिक घेरे पुरे मोतिहारी में शहर में बना चुके है।
गौरतलब है केशव हमेशा से ही सामजिक एवं धार्मिक कार्यो में अपना योगदान देते रहते है चाहे वो गावँ – गावँ चंपा-चंपा के तहत हजारो पेड़ लगाना हो या स्वच्छता अभियान के तहत पुरे मोतिहारी में गलियों, नाले एवं चौक चौराहे से गंदगी हटाना हो।