हरियाणा / कोरोना वायरस से संक्रमण के अबतक भारत में 1047 केस सामने आए है, जबकि इस वैश्विक महामारी से 27 लोगो की मौत हो चुकी है। वही भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा अब लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। बता दे जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। वे इस समय हरियाणा के हिसार में पोस्टेड है। जैसा की आप सभी को मालूम है इस समय पुरे देश में लॉकडाउन घोसित है। जोगिंदर शर्मा लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना से बचाने के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कह रहे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जोगिंदर के इस काम की तारीफ की और ट्विटर पर जोगिंदर की फोटो शेयर कर उन्हें असली हीरो बताया।
ICC ने ट्वीट किया, ‘‘2007 T-20 वर्ल्ड कप हीरो, 2020 में दुनिया का असली हीरो। भारत के जोगिंदर शर्मा क्रिकेट करियर के बाद एक पुलिसकर्मी के रूप में वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच अपना काम कर रहे हैं।’’