Raxaul. बिहार में राब बंदी कानून लागू होने के कारण भारत-नेपाल बॉर्डर के रास्ते तस्करी बढ़ गया है. वही गत रात्रि आदापुर थाना क्षेत्र में, 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलद्रवामथ कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में सीमावर्ती ग्राम बेलद्रवामथ के समीप 29 बोतल नेपाली पल पल शराब व एक मोटरसाइकिल के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किया गया तस्कर भारतीय नागरिक गौईसीदीन आलम है, जो कि बंजारिया थाना अंतर्गत फुलवार ग्राम का रहने वाला है.
बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने, शराब की मांग अत्यधिक होने , मोटा मुनाफा को ध्यान में रखते हुए शराब तस्करी में तेजी आई है. शराब तस्करी में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए शराब, मोटरसाइकिल व तस्कर को पुलिस थाना आदापुर को सौप दिया जायेगा l