सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार को SSB के एक जवान ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार आत्महत्या कर लिया। घटना सीतामढ़ी के बैरगनिया बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप में घटी है, मृतक SSB जवान का नाम उमेश यादव चन्द्र भाडुला था वह एसएसबी 20वीं बटालियन में सब इंस्पेक्टर के तौर पर बैरगनिया बॉर्डर पर तैनात था।
सूत्रों के मुताबिक जवान गाजियाबाद के सहिगबाबाद का रहने वाला था।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।
वही इस घटना के कारणों को लेकर एसएसबी के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं, हालांकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतक जवान कल देर रात नशे में धुत्त था जसिके कारण उसे बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए जाने से रोका गया था। इसी को लेकर शनिवार की सुबह एसएसबी के अधिकारियों से उसकी बहस हुई इसी दौरान उसने अचानक अपने आपको सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। बहरहाल इस मामले की तफ्तीश की जा रही है। आखिर उसने आत्महत्या क्यों की? बता दें कि सीतामढ़ी एसएसबी कैंप में जवान के द्वारा खुद को गोली मार लेने की यह पहली घटना नहीं है, कुछ साल पहले भी वहां लगातार दो जवानों ने गोली मारकर सुसाइड कर ली थी।