inner_banner

Rohit Sharma ने दिखाई दरियादिली, किया 80 लाख का दान, Stray Dogs की भी मदद का किया ऐलान

News24 Bite

March 31, 2020 5:40 pm

क्रिकेट. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अबतक 1397 मामले सामने आए है। एवं 35 लोगो की मौत हो चुकी है। वही इसके चलते पुरे देश को 14 अप्रैल तक lockdown कर दिया गया है। कोरोना ( COVID-19 ) के खिलाफ जंग में जहाँ विदेशी खिलाड़ी हाथ खोल कर दान कर रहे है वही भारतीय खिलाडी भी धीरे धीरे अपना हाथ खोलने लगे है क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने केवल 50 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है, तो सुरेश रैना ने 52 लाख का दान किया, वही अब इस कड़ी में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज एवं उप-कप्तान (vice-captain) रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया है उन्होंने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 80 लाख रुपए देने की घोषणा किया है, जो की किसी भी भारत के खलाड़ी द्वारा दिया गया अबतक का सबसे ज्यादा सहायता राशि है।

रोहित ने ट्वीट के जरिए कहा – “हम अपने देश को अपने पैरो पर खड़े होते देखना चाहते है और अब इसकी जिम्मेदारी हम सब पर है, मैंने अपनी तरफ से मदद करने का फैसला किया। 45 लाख रुपए पीएम-केयर्स फंड (PM Cares Funds) और 25 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड में दूंगा, तथा 5 लाख रुपये फीडिंग इंडिया और 5 लाख रुपये वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स (Welfare Of Stray Dogs) के लिए भी दान करूंगा, आइए हम अपने नेता के पीछे खड़े हो एवं उनका समर्थन करें”।

ad-s
ad-s