inner_banner

RBI से बड़ी खबर : बहुत जल्द दिखेगा 100 रुपये का नया चमचमाता हुआ नोट, आइए जानते है इसकी खूबियां

  • नोट : न पानी में गलेगा, न मोड़ने पर कटेगा और न ही फटेगा!
  • अपडेट : चंचल पांडेय

News24 Bite

May 29, 2021 3:56 pm

New Delhi. आपको जानकारी दे दूं की बहुत जल्द 100 रुपये का चमचमाता हुआ नया नोट मार्केट में आने वाला है। 100 रुपये के इस नए नोट के बारे में कहा जा रहा है कि यह न तो फटेगा, न कटेगा और न ही पानी में गलेगा।

जानकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 100 रुपये के वार्निश लगे नोट जारी करने की तैयारी में है। आरबीआई ऐसे 1 अरब नोट छाप (Rs 100 currency) रहा है। वार्निश लगे नोट उतारने के पीछे वजह नोटों को टिकाऊ और सुरक्षित बनाना है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, अभी इसे ट्रायल के आधार पर जारी किया जाएगा। ट्रायल सफल रहने के बाद वार्निश लगे नोट बाजार में उतारे जाएंगे और पुराने नोट धीरे-धीरे सिस्टम से बाहर कर दिए जाएंगे। बता दें कि यह जानकारी रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है।

Advertisement
Advertisement

क्या है इस नोट की खासियत…

बता दे, यह नोट भी बैंगनी रंग का ही होगा। इस वक्त बाजार में बैंगनी रंग का 100 रुपये के नोट पहले से मौजूद हैं। नए 100 रुपये के नोट की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह किसी भी तरह खराब नहीं होगा। चाहे कितनी बार मोड़े यह नोट कटेगा, फटेगा नहीं। 100 रुपये के नए नोट पर पानी का भी असर नहीं होगा, क्योंकि इन नोटों पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा।

नोट की उम्र 7 साल होगी

वार्निश वाला नया नोट मौजूदा नोट के मुकाबले दोगुना टिकाऊ होगा। अभी 100 रुपये के नोट की औसतन उम्र ढ़ाई से साढ़े तीन साल है। वही वार्निश चढ़े नए नोट की उम्र करीब 7 साल होगी।

ad-s
ad-s