मुंबई. मौसम विभाग के द्वारा दिए जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ (Nisarga Cyclone) बुधवार को महाराष्ट्र से टकराएगा। इस तूफान के मुंबई से 94 किलोमीटर दूर अलीबाग के तटों से टकराने के आसार हैं।
इस तूफान से सुरक्षा की तैयारियां कर ली गई हैं। NDRF की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। वही तूफ़ान के ख़तरे से निपटने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाक़ों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के विजय रूपाणी से बात कर हालात का जायजा लिया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। वही चार जून तक एहतियातन मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। आम लोगों को भी तटीय इलाक़ों से दूर रहने को कहा गया है।