inner_banner

Narendra Modi और Donald Trump मिलकर करेंगे दुनिया के सबसे बड़े Stadium का उद्घाटन

News24 Bite

February 14, 2020 7:49 am

अहमदाबाद / दोस्तों दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अब भारत में बनकर तैयार है। 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम Sardar Patel Stadium का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दे यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा (Motera) में स्थित है, Sardar Patel Stadium को लोग मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जानते है। इस स्टेडियम को लेकर कई सालो से देश में चर्चा है लेकिन अब यह स्टेडियम बन का तैयार है। 63 एकड़ में बने हुए इस स्टेडियम को बनाने में तक़रीबन 700 करोड़ रूपये खर्च हुए है। इस स्टेडियम को Gujarat Cricket Association के द्वारा बनवाया गया है।

Sardar Patel Stadium (Motera Stadium ), Ahmedabad

इस पुरे प्रोजेक्ट को बनकर तैयर होने में लगभग 3 साल का वक्त लगा, जनवरी 2017 में इस स्टेडियम के बनने का काम शुरू हुवा था जो की अब फरवरी 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार है, यह स्टेडियम पूरी तरह से ग्रीन स्टेडियम है इसमें इस्तेमाल होनेवाली पानी की एक बून्द भी बर्बाद नहीं होगी क्यों की इसके अंदर West Water Management Plant लगया गया है जिस्से इस स्टेडियम में इस्तेमाल किये पानी को ट्रीट करके मैदान के रख रखाव के लिए उपयोग किया जायेगा, और सबसे बड़ी बात यह है की अहमदाबाद से डायरेक्ट इस स्टेडियम तक मेट्रो की सुविधा भी होगी।

आपके जानकारी के लिए बता दे World Class Facilities वाले इस विशाल स्टेडियम में 1 लाख 10,000 दर्शक एक बार में बैठ सकते है वही अभी तक का सबसे बड़ा स्टेडियम Australia का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) था जिसकी दर्शक क्षमता केवल 90,000 है। अहमदाबद में बना यह क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी का सपना है उनका आईडिया है इसका प्लान तब बना था, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और Gujarat Cricket Association के अध्यक्ष थे।

आइये इससे जुड़ी कुछ फैक्ट्स के बारे में जानते है :

  • इस स्टेडियम में इतने ड्रेसिंग रूम है की एक समय में यहाँ 4 टीमे ठहर सकती है।
  • इस मैदान में कुल 11 पिचें है जिसे लाल एवं काली मिटी से तैयार किया गया है।
  • इस स्टेडियम में पहली बार led flute light का इस्तेमाल किया गया है जो की pole mounted flood light से अलग होती है।
  • इस मैदान पर लगे Flute Light की उच्चायी 90 मीटर है जो की लगभग 25 मंजिला इमारत के बराबर है।
  • इन Flute Lights को हॉलैंड से मंगाई गयी है इसकी एक खस बात है की इनका Reflection किसी भी खिलड़ी के आँख में नहीं पड़ेगा, यानि मैच के दौरान उच्ची कैच पकड़ने में खिलाडी को परेशानी नहीं होगी।
  • इस मैदान के निचे एक Subsurface Drainage System लगाया गया है जिसकी मदद से बारिश होने की स्थिति में मैदान को फिर से 30 में खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है।
  • स्टेडियम के हर एक स्टैंड में एक Food Court एवं Hospitality Area मौजूद है।
  • इस स्टेडियम में 55 कमरों का क्लब हाउस भी है।
  • सबसे बड़ी बात इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावे लगभग 40 अलग तरह के खेलो का इंतजाम भी है।
  • इसमें ओलम्पिक साइज पूल के साथ-साथ एक वर्ल्ड क्लास GYM की सुविधा है।
  • इस स्टेडियम के अंदर कुल 76 कॉर्पोरेट बॉक्स भी बनया गया है जो की भारत के किसी भी स्टेडियम में सबसे ज्यादा है।
  • इस स्टेडयम में एक मुख्य मैदान के अलावा प्रैक्टिस के लिए 2 एवं एक मुलती स्पोर्ट्स ग्राउंड भी है।
  • इस स्टेडियम के अंदर Physiotherapy System and Hydrotherapy System है, जो की चोटिल खिलाड़ियों को मैदान में ही उपचार दे सकता है।
  • इस मैदान को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की अगर कोई खिलाडी पिच पे कोई शॉट खलता है तो स्टेडियम में मौजूद हरेक दर्शक बिना किसी रुकावट के वह शॉट देख सकते है।
  • इस स्टेडियम में एक साथ लगभग 4,000 कार एवं 20,000 बाइके पार्क किये जा सकते है।

दोस्तों सरदार पटेल स्टेडियम ( Motera Stedium ) की खासियत देखते हुए हर किसी को यहाँ पहले मुकाबले की बेसब्री से इंतजार है। हमें भी है आप भी अपने कमेंट के माध्यम से हमें बताये यह जानकारी आपको कैसी लगी।

ad-s
ad-s