अहमदाबाद / दोस्तों दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अब भारत में बनकर तैयार है। 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम Sardar Patel Stadium का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दे यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा (Motera) में स्थित है, Sardar Patel Stadium को लोग मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जानते है। इस स्टेडियम को लेकर कई सालो से देश में चर्चा है लेकिन अब यह स्टेडियम बन का तैयार है। 63 एकड़ में बने हुए इस स्टेडियम को बनाने में तक़रीबन 700 करोड़ रूपये खर्च हुए है। इस स्टेडियम को Gujarat Cricket Association के द्वारा बनवाया गया है।
इस पुरे प्रोजेक्ट को बनकर तैयर होने में लगभग 3 साल का वक्त लगा, जनवरी 2017 में इस स्टेडियम के बनने का काम शुरू हुवा था जो की अब फरवरी 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार है, यह स्टेडियम पूरी तरह से ग्रीन स्टेडियम है इसमें इस्तेमाल होनेवाली पानी की एक बून्द भी बर्बाद नहीं होगी क्यों की इसके अंदर West Water Management Plant लगया गया है जिस्से इस स्टेडियम में इस्तेमाल किये पानी को ट्रीट करके मैदान के रख रखाव के लिए उपयोग किया जायेगा, और सबसे बड़ी बात यह है की अहमदाबाद से डायरेक्ट इस स्टेडियम तक मेट्रो की सुविधा भी होगी।
आपके जानकारी के लिए बता दे World Class Facilities वाले इस विशाल स्टेडियम में 1 लाख 10,000 दर्शक एक बार में बैठ सकते है वही अभी तक का सबसे बड़ा स्टेडियम Australia का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) था जिसकी दर्शक क्षमता केवल 90,000 है। अहमदाबद में बना यह क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी का सपना है उनका आईडिया है इसका प्लान तब बना था, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और Gujarat Cricket Association के अध्यक्ष थे।
आइये इससे जुड़ी कुछ फैक्ट्स के बारे में जानते है :
दोस्तों सरदार पटेल स्टेडियम ( Motera Stedium ) की खासियत देखते हुए हर किसी को यहाँ पहले मुकाबले की बेसब्री से इंतजार है। हमें भी है आप भी अपने कमेंट के माध्यम से हमें बताये यह जानकारी आपको कैसी लगी।