मोतिहारी. बुधवार को पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने डायट में स्थित क्वॉरन्टीन सेंटर (Quarantine Centre) का निरीक्षण किया। DM शीर्षत कपिल ने निरीक्षण क्रम में संक्रमण से निपटने हेतु की गई तैयारियों का समीक्षा किया।
उन्होंने जानकारी दी करोना से संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा, जबकि संक्रमित लोगो के निकटम परिजन एवं उनके कॉन्टेक्ट्स में आए लोगो को तथा करोना के सॅस्पेक्टस को डायट में बने क्वॉरन्टीन सेंटर में रखा जायेगा, जहाँ उनके खाने पिने, सफ़ाई इत्यादि तमाम सुविधा का इंतजाम किया गया है।
वही जिलाधिकारी ने लोगो को घर में रहने के साथ Social Distancing का पालन करने का निर्देश दिया।