MOTIHARI. मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिले का मुख्यालय है। तथा यह बिहार की राजधानी पटना से 150 किमी दुरी पर स्थित है। यह शहर सड़क के माध्यम से भारत के सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। मोतिहारी में दो बस स्टैंड है। पहला सरकारी और दूसरा निजी बस स्टैंड, दोनों ही छतौनी में स्थित है। यहां से राजधानी पटना के लिए हरेक घंटे पर बस सेवा उपलब्ध है।
मोतिहारी से इन जगहों के लिए नियमित बस सेवा उपलब्ध है
यह से आपको सिलीगुड़ी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, हाजीपुर, रांची, बीरगंज, बेतिया, छपरा, गोपालगंज, सिवान समेत कईजगहों के लिए बस बड़े आसानी से मिल जाएंगी।
मोतिहारी बस स्टैंड कैसे जाए
वैसे तो मोतिहारी छोटा शहर है इसलिए आपको बस स्टैंड ढूढ़ने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। अगर आप मोतिहारी में नए है तो किसी से छतौनी बस स्टैंड के बारे में पुछ कर बड़े आसानी से जा सकते है। मोतिहारी रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी लगभग 3.5 किलोमीटर है। यहां से आपको बैटरी रिक्शा मिल जाएगी जिसके लिए आपको 12-15 रूपये भाड़ा देना होगा, जबकि रिक्सा का भाड़ा 40 रूपये है।