यह हादसा पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बथना के समीप एनएच 28 पर हुई है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार जसौली से कोटवा जा रहे थे।
मृतक कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली निवासी ठगन भगत बताया जा रहा है। जबकि घायलों में एक जसौली का ही प्रदीप कुमार तथा दूसरा चकिया के भुवनछपरा निवासी राज कुमार है।
वही पिकअप सवार मौके से भागने में सफल रहा। पिकअप का नंबर यूपी53एफटी/0701 है।
" />मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के पीपराकोठी में तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक पर सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह हादसा पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बथना के समीप एनएच 28 पर हुई है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार जसौली से कोटवा जा रहे थे।
मृतक कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली निवासी ठगन भगत बताया जा रहा है। जबकि घायलों में एक जसौली का ही प्रदीप कुमार तथा दूसरा चकिया के भुवनछपरा निवासी राज कुमार है।
वही पिकअप सवार मौके से भागने में सफल रहा। पिकअप का नंबर यूपी53एफटी/0701 है।